प्रभु श्री राम जी का दर्शन अब दूर नही है
प्रभु श्री राम जी का दर्शन अब दूर नही है
कभी न कभी कहीं न कहीं
प्रभु श्री राम जी फिर से आयेगा
निर्मल मन के दर्पण से तुम
प्रभु श्री राम जी का दर्शन पायेगा।
चाल समय की अब तो पहचानो
प्रभु जी का हुकूमत को मानों
गर अब भी चूक गए मौका तो
फिर तू जीवन भर पछताएगा।
गांव गांव और गली गली में
गूंज रहा है जयकारा,प्रभु श्री राम जी का
निर्मल मन के दर्पण से तुम
प्रभु श्री राम जी का दर्शन पायेगा।
पद धन का अभिमान है झूठा
यह तो आनी जानी है
झूठ कपट और पर निन्दा का त्यागकर
सिर्फ तुम्हें प्रभु जी से प्यार करना है।
राम नाम का हीरे मोती
बिखर रहा है गली गली
निर्मल मन के दर्पण से तुम
प्रभु श्री राम जी का दर्शन पायेगा।
जग का मेला दो दिन का है
अंत में होगी चला चली
क्यों करता है तू मेरा मेरी
मैं बात सुनाऊं खरी खरी।
अबकी बार चूक न जाना भाई
चाल समय की अब तो पहचानो
निर्मल मन के दर्पण से तुम
प्रभु श्री राम जी का दर्शन पायेगा।
नूतन लाल साहू
नंदिता राय
21-Jan-2024 11:42 PM
Nice
Reply
Rupesh Kumar
21-Jan-2024 05:30 PM
Nice
Reply
Khushbu
18-Jan-2024 06:52 PM
Very nice
Reply